होमदेशLockdown: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यूपी, एमपी सहित पांच...

Lockdown: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यूपी, एमपी सहित पांच राज्यों में 31 मई तक लॉकडाउन

spot_img

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार लाॅकडाउन (Lockdown) या कोरोना क‌र्फ्यू को सबसे कारगर उपाय मान रही है। इसी के चलते इसे लगातार विस्तार दिया जा रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कोरोना क‌र्फ्यू तो तमिलनाडु और मिजोरम में Lockdown को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार इंदौर में एक जून से लाॅकडाउन (Lockdown) खोलने की तैयारी कर रही है।

पूरी खबर पढ़ें – हरदोई: कार में लिफ्ट देकर बीस हजार की नगदी और मोबाइल की लूट

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ यूपी में संभाल रहे हैं कोविड प्रबंधन की कमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की दस्तक के समय से ही कोविड प्रबंधन की कमान संभाल रहे हैं। हालात की समीक्षा करते हुए ही उन्होंने पहले रविवार की साप्ताहिक बंदी, फिर शनिवार-रविवार, उसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार की बंदी को लागू कराया।

यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू (Lockdown) के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

शनिवार को कानपुर मंडल का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की। इसमें हालात की समीक्षा करते हुए कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार गिर रही है। मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं।

यूपी सरकार तीसरी लहर की तैयारी कर रही, आंशिक कोरोना कर्फ्यू (Lockdown) 31 मई

सरकार अभी तीसरी लहर की तैयारी कर रही है। साथ ही ब्लैक फंगस की चुनौती से लड़ना है। इसे देखते हुए आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाने का निर्देश योगी ने दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तु, चिकित्सा, औद्योगिक गतिविधियां आदि चलती रहेंगी।

मप्र के कई जिलों में 31 मई तक बढ़ा कर्फ्यू

मध्य प्रदेश के कई जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। भोपाल जिला कलेक्टर ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए भोपाल नगर निगम और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 24 मई की सुबह छह बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू को एक जून की सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है। इंदौर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसमें भी 28 मई तक सख्त लाॅकडाउन (Lockdown) लागू है, जिसमें किराना, फल-सब्जी मंडी को भी बंद किया गया है। पेट्रोल पंप, दवा दुकानें और दूध सप्लाई जारी है। वहीं, इंदौर में एक जून से लाकडाउन खोलने की तैयारी है।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें – अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण में जिला अस्पताल की खुली पोल, नहीं चला सका कोई भी वेंटिलेटर

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें