Mukesh Khanna: 90 के दशक के सबसे चहेते सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की वापसी का ऐलान होते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का यह शो अपने समय में एक कल्ट क्लासिक साबित हुआ था और लंबे समय बाद जब उन्होंने फिर से शक्तिमान के लौटने की घोषणा की, तो फैंस उम्मीदों से भर गए। लेकिन सोमवार को एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया जिसने दर्शकों को निराश कर दिया।
यूट्यूब पर हुआ शो का पहला एपिसोड
फैंस को उम्मीद थी कि शक्तिमान का यह नया अवतार या तो टीवी पर अपने पुराने अंदाज में लौटेगा या फिर नई कहानी के साथ दिखेगा। लेकिन इसके बजाय, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भीष्म इंटरनेशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर शो का पहला एपिसोड जारी किया।
इस एपिसोड में शक्तिमान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बच्चों को जानकारी दे रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें शक्तिमान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, मगर इस बदलाव ने उन्हें निराश कर दिया।
कमेंट्स किए गए ऑफ, फैंस ने जताई नाराजगी
शो के यूट्यूब पर आते ही फैंस ने अपनी निराशा जतानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुकेश खन्ना की टीम ने कमेंट्स को बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना था कि यह उनके साथ धोखा हुआ है क्योंकि वे शक्तिमान को टीवी पर देखना चाहते थे।
जहां 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शक्तिमान हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गया था, वहीं इस बार यह शो यूट्यूब पर उपलब्ध है। फैंस को टीवी पर शक्तिमान (Mukesh Khanna) की वापसी का इंतजार था, लेकिन उन्हें यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखना पड़ा, जो उनके लिए निराशाजनक रहा।
फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनके बचपन का सुपरहीरो उसी जोश और एक्शन के साथ लौटेगा, लेकिन यूट्यूब पर इसका नया रूप देख उनके चेहरे पर निराशा झलक गई।
Latest मनोरंजन की ख़बरों के लिए क्लिक करें..