Home मनोरंजन Nysa Devgan: पार्टी में झूमती दिखीं अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा...

Nysa Devgan: पार्टी में झूमती दिखीं अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन, ड्रिंक पर भड़के लोग

अजय देवगन की लाडली बेटी Nysa Devgan पार्टी में झूमती दिखीं अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन, ड्रिंक पर भड़के लोग इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। न्यू ईयर का समय पर उनका पार्टी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कथित तौर पर उनके सामने ऐल्कोहॉल का गिलास नजर आ रहा है। इसे देखते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर चिल्लम-चिल्ली शुरू कर दी।

कुछ लोगो ने तो काजोल की परवरिश पर सवाल खड़े किए। वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस नीसा देवगन (Nysa Devgan) पार्टी में झूमती दिखीं अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan), के ड्रिंक पर कुछ यूजर गुस्से में है. लेकिन कुछ लोग के सपोर्ट में भी उतरे हैं। उन्होंने कहा कि ये उनकी निजी जिंदगी है। संभव है कि ये ऐल्कोहॉल न हो। नीसा देवगन की पार्टी का एक वीडियो, जो फिलहाल इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नीसा देवगन (Nysa Devgan) का यह वायरल वीडियो नए साल के जश्न का है, बताया जाता है नए साल के जश्न लिए वह दुबई गई हैं। ब्लैक हाई स्लिट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने नीसा बेहद खूबसूरत लग ही हैं। खुली बालों में नीसा को झूमता देख फैंस उन्हें न्यू ईयर विश कर रहे हैं।

नीसा देवगन (Nysa Devgan) के ड्रिंक पर भड़के लोग

नीसा देवगन (Nysa Devgan) के डांस वीडियो में उनके आगे रखे गिलास में ऐल्कोहॉल होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा, ‘पिता पान मसाला खाता है और बेटी टल्ली हो रही है।’

वहीं दूसके ने लिखा, ‘ज्यादा पैसा हो तो ऐसा ही होता है।’ हद तो तब हुई जब एक यूजर ने काजोल और अजय की परवरिश पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘कैसे मां- बाप हैं, बेटी शराब पी रही है।’ वहीं, कुछ फैंस उनके बचाव में भी उतरे और कहा कि मां- बाप का नाम बीच में नहीं लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death News: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में नया मोड़, को-एक्टर शीजान खान को किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।