फर्रुखाबाद: शमसाबाद क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर शराब ठेकेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ लूट व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया।
बताया जा रहा है अमृतपुर थाना क्षेत्र के फकरपुर गांव निवासी भाजपा नेता मनोज मिश्रा 30 दिसंबर को शमसाबाद काम से आए थे। लगभग सात बजे वह कस्बे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर कुम्हरौर निवासी कौशलेंद्र परमार के साथ शराब लेने के लिए गए थे।
वहां ऑनलाइन भुगतान को लेकर मनोज की सेल्समैन व शराब ठेकेदार से बातचीत हो गई। सेल्समैन और ठेकेदार सहित तीन अज्ञात लोगों ने मनोज व कौशलेंद्र के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने भाजपा नेता व उनके साथी के खिलाफ ही कार्रवाई कर उनकी कार का चालान कर दिया था। शनिवार को भाजपा नेताओं ने थाने जाकर विरोध जताया। मामला बिगड़ता देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई। सीओ कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मनोज की तहरीर पर शराब ठेकेदार मनोज यादव, गांव मुरैठी निवासी सेल्समैन हरेंद्र और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा फायरिंग कर मारपीट व सोने की चेन व पांच हजार रुपये की नगदी लूटने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- यह भी पढ़ें:
- UP News: 101 आईएएस और 47 आईपीएस अफसरों का हुआ प्रमोशन, जाने किसे क्या मिली नई जिम्मेदारी
- Gorakhpur news: मुख्यमंत्री योगी ने सुनी फरियाद, मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक लोगों की सुनी समस्याएं
- UP Board : 15 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारी, रिजल्ट अप्रैल में मिलने की उम्मीद
- Hardoi News: अर्द्ध नग्नावस्था में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका