हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक युवती का शव अर्द्ध नग्नावस्था में क्षत-विक्षत पड़ा मिला। क्षेत्रवासियों को जैसे ही इस शव की जानकारी हुई, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के कपड़ों से पहचान करने की शुरू कर दी है। युवती के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
गोपामऊ कस्बे के राशिद खां के बटाईदार ने खेत में गन्ने की फसल की है। बाते जाता है शनिवार सुबह बटाईदार खेत पर फसल देखने के लिए गया था। खेत के अंदर देखा तो एक युवती का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था शव को देखकर वह घबरा गया। बटाईदार ने ग्रामीणों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
कोतवाल नित्यानंद सिंह मौके पर पहुंचे और युवती के शव की पहचान का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण शव को नहीं पहचान सके। मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंचे।
एसपी ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास लग रही है। शव की हलात देख तीन-चार दिन पुराना है। जंगली जानवरों ने शव को खाया है, जिस कारण शव क्षत विक्षत हो गया है। युवती ने हरे रंग का कुर्ता, दुपट्टा और ओरेंज रंग की पैजामी पहनी हुई है। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: बिना लाइसेंसी के चल रहे मेडिकल स्टोर को किया गया सीज, 90 हजार की दवाएं बरामद
- Hardoi news: IGRS पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में कोई लापरवाही न की जाएः-जिलाधिकारी
- Hardoi news: गोवंश संरक्षण में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही: जिलाधिकारी
- Hardoi News: अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग करने पर 9 लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना