हरदोई: जिले में आज 2022 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने आज नए साल के आगमन व वर्ष के अंतिम दिन में एक मॉकड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था व आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की जांच परखा। पुलिस अधीक्षक ने खुद सड़क पर उतरकर व्यवस्था को परखा ओर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक ने डायल 112, एम्बुलेंस व दमकल गाड़ी के quick रिस्पांस को परखा
एसपी राजेश द्विवेदी ने आज शहर के सिनेमा चौराहे पर आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की परखने के लिए एक स्थानीय नागरिक से डायल 112, एम्बुलेंस व दमकल की गाड़ी को सूचना दिलाई। सूचना मिलते ही तीनो गाड़ी हरकत में आ गई और समय रहते बताये हुए स्थान पर पहुँच गई। और पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी परीक्षा पास हो गयी.
- यह भी पढ़ें:
- 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 होगा लॉन्च, Amazon पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
- 160MP कैमरा के साथ Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन हुईं लीक
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि जिले में साल का विदाई और नए साल आगमन पर लोग पार्टी कर जश्न मनाया जाता हैं। इस दिन काफी लोग सड़क पर होते है ऐसे में कोई हादसा होता हैं तो आपातकालीन सेवाओं का क्विक टाइमिंग क्या रहता हैं इसको लेकर मॉकड्रिल किया गया था।
मॉकड्रिल में हमारी PRV की गाड़ी 5 मिनट 15 सेकण्ड में ,एम्बुलेंस 9 मिनट तो दमकल गाड़ी लगभग 11 मिनट के अंदर आ गई। इसी तरह हम आज और कल दोनों दिन तैयारी रखेंगे। शहर में आज शाम से 400 सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई जो दो दिन तक देर रात सड़को पर पेट्रोलिंग करेंगी।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: अर्द्ध नग्नावस्था में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
- Hardoi: बिना लाइसेंसी के चल रहे मेडिकल स्टोर को किया गया सीज, 90 हजार की दवाएं बरामद
- Hardoi news: IGRS पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में कोई लापरवाही न की जाएः-जिलाधिकारी
- Hardoi news: गोवंश संरक्षण में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही: जिलाधिकारी