होमहरदोईHardoi News: 2022 की विदाई और नए साल के आगमन पर पुलिस...

Hardoi News: 2022 की विदाई और नए साल के आगमन पर पुलिस अधीक्षक ने किया मॉकड्रिल, परखी व्यवस्थाएं

spot_img

हरदोई: जिले में आज 2022 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने आज नए साल के आगमन व वर्ष के अंतिम दिन में एक मॉकड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्था व आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की जांच परखा। पुलिस अधीक्षक ने खुद सड़क पर उतरकर व्यवस्था को परखा ओर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ने डायल 112, एम्बुलेंस व दमकल गाड़ी के quick रिस्पांस को परखा

एसपी राजेश द्विवेदी ने आज शहर के सिनेमा चौराहे पर आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने के समय की परखने के लिए एक स्थानीय नागरिक से डायल 112, एम्बुलेंस व दमकल की गाड़ी को सूचना दिलाई। सूचना मिलते ही तीनो गाड़ी हरकत में आ गई और समय रहते बताये हुए स्थान पर पहुँच गई। और पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी परीक्षा पास हो गयी.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि जिले में साल का विदाई और नए साल आगमन पर लोग पार्टी कर जश्न मनाया जाता हैं। इस दिन काफी लोग सड़क पर होते है ऐसे में कोई हादसा होता हैं तो आपातकालीन सेवाओं का क्विक टाइमिंग क्या रहता हैं इसको लेकर मॉकड्रिल किया गया था।

मॉकड्रिल में हमारी PRV की गाड़ी 5 मिनट 15 सेकण्ड में ,एम्बुलेंस 9 मिनट तो दमकल गाड़ी लगभग 11 मिनट के अंदर आ गई। इसी तरह हम आज और कल दोनों दिन तैयारी रखेंगे। शहर में आज शाम से 400 सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई जो दो दिन तक देर रात सड़को पर पेट्रोलिंग करेंगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें