होमहरदोईHardoi: बिना लाइसेंसी के चल रहे मेडिकल स्टोर को किया गया सीज,...

Hardoi: बिना लाइसेंसी के चल रहे मेडिकल स्टोर को किया गया सीज, 90 हजार की दवाएं बरामद

हरदोई: औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बताया है कि औचक निरीक्षण के दौरान मेसर्स श्री राम मेडिकल स्टोर स्थित-राघौपुर रोड, शुक्लापुर, मल्लॉवा, फर्म मालिक/स्वीम कृष्ण गोपाल जो कि बिना लाइसेंसी मेडिकल स्टोर का संचालन करते हुए पाया गया है।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर के अन्दर से अनुमानित मूल्य 90 हजार की औषधि बरामद की गयी है। साथ ही उक्त प्रतिष्ठान को मौके पर सीज कर दिया गया।

जिसके क्रम में बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि)/औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) लखनऊ मण्डल, लखनऊ को सूचित करते हुए, उक्त प्रतिष्ठान से 02 एलोपैथिक औषधियों के नमूने लिये गये है, लिये गये नमूनों को जाँच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा जा रहा है।

नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मेडिकल स्टोर के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व नियमावली 1945 प्राविधानों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें