हरदोई: औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बताया है कि औचक निरीक्षण के दौरान मेसर्स श्री राम मेडिकल स्टोर स्थित-राघौपुर रोड, शुक्लापुर, मल्लॉवा, फर्म मालिक/स्वीम कृष्ण गोपाल जो कि बिना लाइसेंसी मेडिकल स्टोर का संचालन करते हुए पाया गया है।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर के अन्दर से अनुमानित मूल्य 90 हजार की औषधि बरामद की गयी है। साथ ही उक्त प्रतिष्ठान को मौके पर सीज कर दिया गया।
- यह भी पढ़ें:
- 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 होगा लॉन्च, Amazon पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
- 160MP कैमरा के साथ Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन हुईं लीक
जिसके क्रम में बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि)/औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) लखनऊ मण्डल, लखनऊ को सूचित करते हुए, उक्त प्रतिष्ठान से 02 एलोपैथिक औषधियों के नमूने लिये गये है, लिये गये नमूनों को जाँच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा जा रहा है।
नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मेडिकल स्टोर के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 व नियमावली 1945 प्राविधानों के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: IGRS पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में कोई लापरवाही न की जाएः-जिलाधिकारी
- Hardoi news: गोवंश संरक्षण में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही: जिलाधिकारी
- Hardoi News: अनुमति से अधिक खनन और ओवरलोडिंग करने पर 9 लोगों पर 5.92 लाख का जुर्माना