Home विज्ञान/तकनीक मोबाइल 160MP कैमरा के साथ Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले जल्द होगा लॉन्च,...

160MP कैमरा के साथ Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन हुईं लीक

Honor ने अभी कुछ दिन पहले ही चीन में Honor 80 GT, Honor 80 Pro, Band 7, Smart Body Scale 3, Pad V8 Pro tablet और Router X4 Pro जैसे डिवाइसेज की घोषणा करने के लिए एक मेगा लॉन्च इवेंट आयोजित किया। एक रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले वर्जन की भी घोषणा बहुत जल्द करेगी।

लेकि कंपनी ने इसका अभी खुलासा नहीं किया। एक लीकर ने दावा किया है कि भारतीय घरेलू बाजार में यह डिवाइस जनवरी में एंट्री करेगा। इस स्मार्ट फोन का टारगेट देश में ऑफलाइन मार्केट में एंट्री करना है। आपको बता दें कि Honor ने चीन में नवंबर में Honor 80 SE, Honor 80 और Honor 80 Pro को लाँच किया था।

नए लीक पर बात करते हुए टिपस्टर ने आगे कहा कि Honor 80 Pro के फ्लैट डिस्प्ले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन बेसिक Honor 80 Pro  जैसे हैं। एक फ्लैट स्क्रीन के अलावा फोन एक अलग प्राइमेरी कैमरे से लैस होगा।प्रो मॉडल में टॉप-मीडिल में एक पिल शेप का कैमरा कटआउट और कर्व्ड ऐज डिस्प्ले है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा यूनिट है।

मुख्य स्पेसिफिकेशंस जो लीक हुए है-

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक इमेज और फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। उसके अनुसार डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन  फुल एचडी (1080 x 2400 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, 1920Hz PWM डिमिंग और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इस फोन में टॉप-सेंटर पोजीशन पर एक सिंगल पंच-होल है।

Honor 80 Pro flat screen 2

Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले का कैमरा

कैमरा की बात की जाए तो इस फोन के रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 160 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। वहीं इस फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा।

Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से होगा लैस

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 मिलेगा। बैटरी के लिए Honor 80 Pro फोन में 4,800mAh की बैटरी मिलेगी जो कि फ्लैट डिस्प्ले वर्जन को पावर देगी। यह 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...