Homeखेल जगतCristiano Ronaldo: रोनाल्डो बने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी,...

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो बने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी, कमाई जानकर आपके होश उड़ जायेगें

पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के कप्तान और महान खिलाड़ी Cristiano Ronaldo (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) ने सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ ढाई साल का करार किया है। इसके साथ ही रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

दरअसल पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार ने साउदी अरब के क्लब अल नस्र को ज्वाइन कर लिया है। Cristiano Ronaldo और Al Nassr के बीच हुई डील फुटबॉल के इतिहास की सबसे महंगी डील में से एक है। इसके तहत रोनाल्डो को 5000 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं जो कि मेसी से कई गुना ज्यादा है।



37 साल के रोनाल्डो ने 2025 तक के लिए अल नस्र के साथ करार किया है। उन्होंने 200 मिलियन यूरो (अगर भारतीय मुद्रा में इसे बदले तो यह लगभग 1775 करोड़ रुपये) से ज्यादा का अनुबंध किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार रोनाल्डो ने “200 मिलियन यूरो (214.04 मिलियन अमरीकी डालर) से अधिक” का करार किया है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ ये डील भविष्य की ओर एक कदम- Al Nassr

Cristiano Ronaldo के शामिल होने से अल नसर की टीम को मजबूती मिलेगी। यह क्लब नौ सऊदी प्रो लीग खिताब जीत चुका है और दसवीं ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद करेगा। यह क्लब आखिरी बार 2019 में लीग का चैंपियन बना था। अल नसर की टीम अब पहली बार एएफसी चैंपियंस लीग जीतने की भी उम्मीद करेगी।

Al Nassr ने आधिकारिक जानकारी देते हुए पोस्ट किया- यह एक ऐसी डील है, जो ना सिर्फ हमारे क्लब बल्कि हमारे देश, आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा. रोनाल्डो आपके नए घर में आपका स्वागत है।

एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय: रोनाल्डो

रोनाल्डो ने अल नसर के हवाले से कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में जीतने के लिए निर्धारित सब कुछ जीत लिया है और अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय है। मैं अपने नए साथियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं और उनके साथ मिलकर क्लब को सफलता हासिल करने में मदद करता हूं।”

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें