Homeखेल जगतChampions Trophy 2025 Final: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार बना...

Champions Trophy 2025 Final: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार बना चैंपियन

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत

Champions Trophy 2025 में भारत को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। इससे पहले भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से और 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था।

https://twitter.com/ICC/status/1898771274555596878

मैच का रोमांच: भारत की पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत मजबूत रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की।

  • रोहित शर्मा (76 रन, 83 गेंद) ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पांच चौके और तीन छक्के जड़े।
  • शुभमन गिल (31 रन, 50 गेंद) ने संयमित पारी खेली।
  • विराट कोहली (1 रन) सस्ते में आउट हो गए।
  • श्रेयस अय्यर (48 रन, 62 गेंद) और अक्षर पटेल (29 रन) ने मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।
  • केएल राहुल (34 रन) और रवींद्र जडेजा (9 रन)** ने भारत को जीत दिलाई।

भारतीय पारी का स्कोरकार्ड (254/6, 49 ओवर)

बल्लेबाजआउट होने का तरीकारन
रोहित शर्मास्टम्प्ड लैथम, बॉल रचिन रवींद्र76
शुभमन गिलकैच फिलिप्स, बॉल सेंटनर31
विराट कोहलीLBW ब्रेसवेल1
श्रेयस अय्यरकैच रवींद्र, बॉल सेंटनर48
अक्षर पटेलकैच ओरोर्के, बॉल ब्रेसवेल29
केएल राहुलनाबाद34*
हार्दिक पंड्याकैच एंड बोल्ड जेमिसन18
रवींद्र जडेजानाबाद9*

न्यूजीलैंड की पारी: ब्रेसवेल और मिचेल ने दिखाया दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 251/7 का स्कोर खड़ा किया।

  • रचिन रवींद्र (37 रन) और विल यंग (15 रन) ने अच्छी शुरुआत की।
  • केन विलियमसन (11 रन) और टॉम लैथम (14 रन) जल्दी आउट हो गए।
  • डेरिल मिचेल (63 रन) और ग्लेन फिलिप्स (34 रन) ने पारी संभाली।
  • माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन, 40 गेंद) ने अंत में आक्रामक पारी खेलकर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड (251/7, 50 ओवर)

बल्लेबाजआउट होने का तरीकारन
विल यंगLBW वरुण चक्रवर्ती15
रचिन रवींद्रबोल्ड कुलदीप यादव37
केन विलियमसनकैच एंड बोल्ड कुलदीप यादव11
डेरिल मिचेलकैच रोहित, बॉल शमी63
टॉम लैथमLBW जडेजा14
ग्लेन फिलिप्सबोल्ड वरुण चक्रवर्ती34
माइकल ब्रेसवेलनाबाद53*
मिचेल सेंटनररनआउट8

भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शमी और जडेजा को 1-1 सफलता मिली।

Champions Trophy 2025: भारत की खिताबी जीत का सफर

  • Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।
  • फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया।
https://twitter.com/BCCI/status/1898713875992002833

फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे रिकॉर्ड

  • कुल वनडे मैच: 120
  • भारत जीता: 62
  • न्यूजीलैंड जीता: 50
  • बेनतीजा: 7
  • टाई: 1

अब तक के चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता

सालविजेतानतीजा
1998साउथ अफ्रीकावेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
2000न्यूजीलैंडभारत को 4 विकेट से हराया
2002भारत-श्रीलंका (संयुक्त विजेता)मैच बेनतीजा रहा
2004वेस्टइंडीजइंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
2006ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
2009ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
2013भारतइंग्लैंड को 5 रनों से हराया
2017पाकिस्तानभारत को 180 रनों से हराया
2025भारतन्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Champions Trophy 2025: भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना