HomeहरदोईHardoi News: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, युवक की मौत, 5 आरोपी...

Hardoi News: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, युवक की मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के मजरा सकरापुर में होली के मौके पर हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण

जानकारी के अनुसार, होलिका दहन स्थल पर मुकेश, मनोज, सरोज, सोनू, दिनेश और जालिम जाटव पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद अहिवरन पक्ष से किसी पुराने जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अहिवरन, सुनील, जयवीर, राहुल, अजयपाल, शरदवीर समेत कई लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया।

इलाज के दौरान मुकेश की मौत

इस हमले में मुकेश और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मुकेश को पहले हरदोई जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, मनोज की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।

भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद मृतक की पत्नी नीतू ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अहिवरन यादव, अजयपाल, जगबीर, शरदवीर, रामनाथ और चंद्रपाल को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गांव में तनाव को देखते हुए पचदेवरा एसएचओ अब्दुल जब्बार खां के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना