Hardoi News: हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र स्थित फेस-2 इंडस्ट्रियल एरिया में रियांस इंडस्ट्रीज का प्लाईवुड लेकर निकला एक ट्रक रास्ते में रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। ट्रक को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचना था, लेकिन कई दिनों तक गंतव्य तक न पहुंचने पर कंपनी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई।
20 फरवरी को हुआ था ट्रक रवाना
रियांस इंडस्ट्रीज ने यह ट्रक दीक्षित रोड लाइंस संडीला से किराए पर लिया था। 20 फरवरी को रवाना हुए इस ट्रक के बारे में कोई सूचना न मिलने पर कंपनी ने छानबीन शुरू की। जब ट्रक का कोई सुराग नहीं मिला, तो कंपनी के जनरल मैनेजर धनंजय तिवारी ने रोड लाइंस पर माल गबन करने का आरोप लगाते हुए कछौना थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
ट्रांसपोर्टर पर माल बेचने का शक
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ट्रांसपोर्टर ने ट्रक में लदे प्लाईवुड को कहीं और बेच दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
कछौना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। ट्रक और माल का पता लगाने के लिए संबंधित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास