Hardoi News: हरदोई के मल्लावां-संडीला मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एम एस ब्राइट स्कूल मल्लावां की बस और एक पिकअप डाला में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक छात्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में 35 वर्षीय कृपाल, जो कि हाथरस के नगला टयोटा जतोई का रहने वाला था, की मौके पर ही मौत हो गई। वह मथुरा से साबुन पाउडर लेकर सीतापुर के बिसवा जा रहा था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार 13 वर्षीय छात्र सरनीम यादव, बस कंडक्टर प्रमोद कुमार (35) और स्कूल कर्मचारी अभिषेक (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी मल्लावां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया।
हादसे के बाद स्कूल बस का चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और बस को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास