Hardoi News: जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत मिले निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि व्यापारियों और उद्यमियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को तेज करने के भी निर्देश दिए, जिससे युवा उद्यमियों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
बैठक में उद्योगपति नवल माहेश्वरी ने बाबा सुनासीर नाथ मंदिर में हुए विकास कार्यों के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, संबंधित विभागों के अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास