HomeहरदोईHardoi News: किसान दिवस का आयोजन, डीएम ने समस्याओं के समाधान के...

Hardoi News: किसान दिवस का आयोजन, डीएम ने समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

Hardoi News: स्वर्ण जयंती सभागार, विकास भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से आए किसानों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

किसानों ने उठाईं ये प्रमुख समस्याएं

नायब सिंह ने मांग की कि ऐजा फार्म से निकलने वाली माइनर (5 किमी लंबी) की सिल्ट सफाई कराई जाए। वहीं परगट सिंह ने हरियावां ब्लॉक के पेंग रजबहा की सफाई की आवश्यकता बताई। किसान राजबहादुर सिंह ने बिलग्राम क्षेत्र के बैफरिया गांव में कटे पड़े बिजली के तार जोड़ने की मांग की।

आवारा पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित करने की बात रखी गई।फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाने और बिना केसीसी धारकों को इसका लाभ दिलाने की अपील की गई। राघवेन्द्र सिंह चौहान ने तालाबों व नालों में पानी छोड़ने की मांग की, ताकि वन्यजीवों और छुट्टा पशुओं को पानी मिल सके।

डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग, नलकूप खंड और डीपीआरओ को निर्देश दिया कि वे तालाबों में पानी भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को जर्जर तारों को बदलने और किसानों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों को ई-केवाईसी, भूलेख अंकन और आधार सीडिंग पूरी कराने के लिए किसान यूनियन व स्थानीय किसानों की मदद से प्रक्रिया जल्द पूरी कराने के निर्देश दिए गए।

विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

बैठक में कृषि, पशुपालन, बिजली, खाद्य एवं विपणन, गन्ना, उद्यान, पंचायतीराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

15 दिनों में होगा अंश निर्धारण का कार्य पूरा

जिन किसानों का अंश निर्धारण नहीं हुआ है, उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर अंश निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी और किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और जिले में कृषि व सिंचाई व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना