Hardoi News: जनपद में पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय राशन कार्ड के लिए हजारों आवेदन वर्षों से लंबित हैं, जिससे गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी नियमों के चलते नए राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया बाधित हो रही है, जबकि दूसरी ओर 19 हजार से अधिक मृतकों के नाम अभी भी राशन कार्ड सूची से नहीं हटाए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 75% और शहरी क्षेत्र में 50% आबादी को ही राशन कार्ड जारी करने की अनिवार्यता है। इस कारण पात्र परिवारों को राशन कार्ड मिलने में देरी हो रही है। वहीं, कोटेदारों द्वारा मृतकों की सूची विभाग को सौंपने के बावजूद अब तक उनके नाम नहीं हटाए गए हैं, जिससे परिजन मृतकों के नाम से राशन लेने में सक्षम बने हुए हैं।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) दिलीप कुमार ने बताया कि पूर्ति निरीक्षकों को 19,771 मृतकों की सूची प्रदान कर दी गई है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर सत्यापन कर नाम हटाने के निर्देश दिए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत अब सभी पूर्ति निरीक्षकों के लॉगिन में मृतकों के नाम हटाने की सुविधा दी गई है, जिससे प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।
अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही मृतकों के नाम हटाए जाएंगे, पात्र आवेदकों को राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे जिले में हजारों गरीब परिवारों को राहत मिलेगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई नवविवाहिता
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास