HomeहरदोईHardoi News: दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई नवविवाहिता, ससुराल वालों ने घर...

Hardoi News: दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई नवविवाहिता, ससुराल वालों ने घर से निकाला

Hardoi News: हरदोई जिले के मल्लावां में एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत शादी करने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता अनीसा बानो के अनुसार, उसकी शादी 17 फरवरी 2023 को खेरवा पुरवांवा निवासी वाजिद अली से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक चला, लेकिन चार महीने बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि पति वाजिद अली, देवर नसीम, जेठ जाकिर अली, सास समसुन और ससुर असगर ने तीन लाख रुपये, सोने की चेन और एक भैंस की मांग की।

जब पीड़िता इस मांग को पूरा नहीं कर पाई तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की अपील की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना