Hardoi News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी 2025 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के विभिन्न स्तरों—जनपद, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
जनपद स्तर पर कार्यक्रम:
कार्यक्रम का मुख्य सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में होगा। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष को नोडल अधिकारी तथा कृषि रक्षा अधिकारी को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे।
ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन:
ग्राम पंचायत स्तर पर यह प्रसारण पंचायत भवनों में दिखाया जाएगा। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी/सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पंचायत भवन में उपलब्ध इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से किसानों को यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा। कृषि एवं राजस्व विभाग के ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
विकास खंड स्तर पर आयोजन:
विकास खंड मल्लावां के जूनियर हाईस्कूल मैदान में इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री की उपस्थिति रहेगी। इसके लिए उप कृषि निदेशक हरदोई को नोडल अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी हरदोई को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे इस कार्यक्रम के लिए बड़ी LED स्क्रीन की व्यवस्था करेंगे, ताकि अधिक से अधिक किसान इस कार्यक्रम को देख सकें।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए समुचित प्रचार-प्रसार करें।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई नवविवाहिता
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास