HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर छापा, 89 हजार...

Hardoi News: हरदोई में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर छापा, 89 हजार की दवाइयां जब्त

Hardoi News: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक बुक डिपो के अंदर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टरों ने छापा मारकर बिना लाइसेंस बिक रही 89 हजार रुपये की दवाइयां जब्त कर लीं और मेडिकल स्टोर को बंद करने की चेतावनी दी।

बताया जा रहा है कि अतरौली, भरावन, ढिकुन्नी, गोड़वा नेवादा, मिश्रा खेड़ा, श्यामदासपुर, घेरवा, भटपुर और पवायां सहित कई गांवों में बिना लाइसेंस दवा बेचने का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। शुक्रवार को हरदोई की ड्रग इंस्पेक्टर स्वागतिका और लखीमपुर की ड्रग इंस्पेक्टर बबीता रानी ने भरावन चौराहे पर संचालित एक बुक डिपो में छापा मारा।

जांच के दौरान दुकान संचालक लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा, जिसके बाद अधिकारियों ने दुकान के अंदर रखे दवाओं के स्टॉक की जांच की। मौके पर ही 89 हजार रुपये की दवाइयां जब्त कर ली गईं और दुकानदार को मेडिकल स्टोर बंद करने की सख्त हिदायत दी गई।

ड्रग इंस्पेक्टरों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री जारी रही तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन अब अन्य अवैध मेडिकल स्टोर्स पर भी नजर बनाए हुए है और आगे भी ऐसे ही छापेमारी अभियान जारी रहेंगे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना