Hardoi News: जिले में पुलिस की मनमानी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां थाना मझिला के प्रभारी अरविंद कुमार ने एक व्यक्ति को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के 24 घंटे तक थाने में बैठाए रखा। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने तुरंत कार्रवाई की और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
मामला फत्तेपुरगयंद निवासी लंकुश कश्यप से जुड़ा है। लंकुश ने 16 फरवरी को कुछ ग्रामीणों के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने 20 फरवरी को एसपी से गुहार लगाई। इसी बीच थाना पुलिस ने उसे दबाव बनाने के लिए अवैध रूप से हिरासत में ले लिया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
एसपी को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी को जांच का निर्देश दिया। जांच में थाना प्रभारी द्वारा अवैध हिरासत की पुष्टि होने पर एसपी ने देर रात उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही, क्षेत्राधिकारी नगर को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर सात दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास