Hardoi News: पाठशाला द ग्लोबल स्कूल, कहली में बालोत्सव-3 वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हमारी धरोहर, रिश्ते, संस्कृति और सभ्यता” रखी गई थी, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, रंजन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने माँ सरस्वती और संस्था के संरक्षक के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जल संरक्षण का संकल्प दिलाया और इस दिशा में जन-जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य, गीत, नाटक और मॉडल प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। “तारे जमीन पर” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य, जीवन में माता-पिता का महत्व, मोबाइल के दुष्प्रभाव और बाल श्रम जैसी सामाजिक समस्याओं पर प्रस्तुत किए गए नाटकों को खूब सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अधिकारों और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता भी फैलाई गई। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि हर बच्चे को शिक्षा और सुरक्षित बचपन मिलना चाहिए ताकि वे बेहतर भविष्य बना सकें।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
विद्यालय प्रबंधन ने साझा किया अपना विजन
विद्यालय के प्रबंधक एवं विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा,
“पाठशाला का सफर आपके साथ शुरू हुआ है और यह हमेशा आपके साथ चलेगा। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक छात्र मुस्कुराते हुए विद्यालय आए और मुस्कुराते हुए वापस जाए।”
उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने के लिए प्रयासरत है।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की सराहना की
प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों में अनुशासन और प्रतिभा देखकर उन्हें खुशी हुई। उन्होंने शिक्षा में बदलाव और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपडेटेड रहने की जरूरत पर बल दिया।
उन्होंने कहा, “परिवार ही पहली पाठशाला है। एक्टिव माइंड के लिए एक्टिव बॉडी जरूरी है। बच्चों को अपने परिवेश से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के प्रति अच्छा सोचने का जज़्बा बनाए रखना चाहिए।”
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं और जागरूक अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
स्विमिंग, जूडो और ताइक्वांडो को मिलेगी प्राथमिकता
विद्यालय निदेशक रॉबिन कपूर ने कहा कि बच्चों को स्विमिंग, सेल्फ डिफेंस, जूडो और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो। वहीं, प्रधानाचार्य गार्गी श्रीवास्तव ने विद्यालय की विकास यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, डॉक्टर विकास सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूराम कनौजिया, सचिन त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, संदीप मिश्रा, पुनीत, जिला पंचायत सदस्य रवि प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: किसान दिवस का आयोजन
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन