HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में अजीत सिंह बब्बन दोबारा बने बीजेपी जिलाध्यक्ष

Hardoi News: हरदोई में अजीत सिंह बब्बन दोबारा बने बीजेपी जिलाध्यक्ष

Hardoi News: भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024-25 के तहत हरदोई जिले में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पूर्व मेयर सहारनपुर एवं जिला चुनाव अधिकारी संजीव वालिया ने अजीत सिंह बब्बन के नाम की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस पद के लिए कुल 17 दावेदारों ने आवेदन किया था, जिनमें से प्रदेश नेतृत्व ने चार नामों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए चुना। गहन विचार-विमर्श और मंथन के बाद पार्टी ने अजीत सिंह बब्बन को एक बार फिर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।

चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में एमएलसी सुभाष यदुवंशी की मौजूदगी में इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अजीत सिंह बब्बन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में हरदोई में पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति और सुदृढ़ करने के लिए कार्यकर्ता नए उत्साह के साथ जुटेंगे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना