Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। इस क्रम में दो निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
बिलग्राम कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक को अब मझिला थाना की कमान सौंपी गई है। गौरतलब है कि मझिला थाने का प्रभारी निरीक्षक पद अरविंद यादव के निलंबन के बाद खाली पड़ा था।
मझिला थाने के पूर्व प्रभारी अरविंद यादव पर एक आरोपी को 24 घंटे से अधिक समय तक अवैध हिरासत में रखने का आरोप था। मामले की जांच एसपी के निर्देश पर सीओ स्तर से कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए अरविंद यादव को निलंबित कर दिया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
राकेश कुमार बने बिलग्राम के नए प्रभारी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत अपने वाचक निरीक्षक राकेश कुमार को बिलग्राम कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासन को अधिक जवाबदेह और पारदर्शी बनाना है। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन व नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन के इस कदम को विभागीय अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: किसान दिवस का आयोजन
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन