Hardoi News: (पिहानी) देवमंगल पुर गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम सिसौदिया निवासी अनमोल (22) अपने दोस्तों मोहित (21) और मोहित (20) के साथ बाइक से गन्ना छीलने जा रहा था। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी विजय शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पसगवां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहित (20) को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
ट्रक जब्त, चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन