Hardoi News: बेहंदर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विजय प्रताप सिंह ने उन्हें निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही, पूरे मामले की जांच मुख्यालय के खंड शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है।
क्या है मामला?
बीएसए के अनुसार, बेहंदर के खंड शिक्षाधिकारी ने लिपिक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, जिसमें उनके द्वारा कार्य निस्तारण में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी।
- लिपिक ने फरवरी 2025 के वेतन कटौती वैरियेशन रजिस्टर और वित्तीय वर्ष 2024-25 के आयकर गणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराए।
- कई बार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से भी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन लिपिक ने कोई जवाब नहीं दिया।
- इस लापरवाही के चलते मानव संपदा पोर्टल पर सोमवार तक पे-रोल लॉक नहीं हो सका।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
पहले भी आ चुकी थीं शिकायतें
खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया कि लिपिक के खिलाफ पहले भी विधायकों और ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अनियमितता की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए बीएसए ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इस निलंबन के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए ने स्पष्ट किया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आगे की कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन