Hardoi News: जिले में जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर प्रशासन ने नए सर्किल रेट तय कर दिए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतिम रूप से सर्किल रेट को मंजूरी दी गई। इसके तहत जिले में कृषि और अकृषि भूमि के दामों में 25 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।
सिनेमा चौराहा से लखनऊ चुंगी का सर्किल रेट सबसे अधिक
एआईजी स्टांप प्रवीण यादव ने जानकारी दी कि सिनेमा चौराहा से लखनऊ चुंगी तक का नया सर्किल रेट 34,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है, जो जनपद में सबसे अधिक है। इससे पहले इस क्षेत्र का सर्किल रेट 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर था।
5 मार्च से लागू होंगे नए रेट
नए सर्किल रेट 5 मार्च 2025 से प्रभावी होंगे। प्रशासन का कहना है कि यह दरें न्यायसंगत और व्यवहारिक हैं, जिससे सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
भूमि दरों और निर्माण लागत में बढ़ोतरी
सर्वेक्षण के बाद जिले में नगरीय क्षेत्रों में भूमि दरों में अधिक वृद्धि की गई है, क्योंकि यहां की जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। कृषि एवं अकृषि भूमि के अलावा निर्माण दरों में भी 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।
राजस्व वृद्धि को मिलेगा बढ़ावा
नए सर्किल रेट के लागू होने से जिले में सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी और भूमि खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी। एआईजी स्टांप के अनुसार, नए दरें जनहित को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं और इससे सरकारी योजनाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन