HomeहरदोईHardoi News: हरदोई के नुमाइश मैदान में रामलीला का भव्य आयोजन, रावण...

Hardoi News: हरदोई के नुमाइश मैदान में रामलीला का भव्य आयोजन, रावण वध के साथ हुआ समापन

Hardoi News: शहर के नुमाइश मेला मैदान में रविवार को आयोजित भव्य रामलीला में वृंदावन से आए कलाकारों ने रावण वध की अद्भुत प्रस्तुति दी। हजारों श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बने और श्रीराम के विजय उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

रामलीला मंचन के दौरान अहिरावण द्वारा श्रीराम और लक्ष्मण के हरण की लीला दिखाई गई, जिसमें हनुमान जी ने उन्हें मुक्त कराया। इसके बाद श्रीराम और रावण के बीच महायुद्ध का मंचन हुआ। विभीषण के मार्गदर्शन में श्रीराम ने अपने धनुष से 31 बाण चलाकर रावण का वध किया, जिसके बाद मैदान में 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।

आयोजन के दौरान शानदार आतिशबाजी ने आसमान में रोशनी बिखेरी, वहीं चरकुला नृत्य और दीपक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भरत मिलाप और श्रीराम के राज्याभिषेक की भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसने माहौल को और अधिक दिव्य बना दिया।

इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुख सागर मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजक श्री राम प्रकाश शुक्ला और उनकी टीम के उत्कृष्ट प्रयासों की खूब सराहना की गई।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना