Hardoi News: हरदोई जिले के सवायजपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात मौसम ने अचानक करवट ली और करीब 11 बजे पहले सूखे ओले गिरे, फिर तेज बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया। महज एक मिनट में ओलों की मोटी परत बिछ गई, जिससे स्थानीय किसानों में चिंता बढ़ गई।
दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रात होते ही मौसम ने करवट ली और अचानक ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
खेतों में तैयार खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। किसान अब अपनी फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय किसानों का कहना है कि इस अप्रत्याशित ओलावृष्टि से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। खेतों में फसलें झुक गई हैं और सरसों के पौधे बर्बाद हो गए हैं। साथ ही, अन्य फसलों को भी नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: किसान दिवस का आयोजन
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन