Hardoi News: थाना पिहानी क्षेत्र से जुड़े एक जमीन विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के संदर्भ में पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला दो पक्षों के बीच जमीन और पानी निकासी के स्वामित्व विवाद से जुड़ा है, जिसे माननीय सिविल जज (जू.डि.) हरदोई की अदालत में विचाराधीन रखा गया है।
क्या है पूरा मामला?
आवेदिका उषा पत्नी सर्वेश और विपक्षीगण विश्वराज, शिवकुमार पुत्र रामदास आदि ग्राम सधारीपुरवा, मजरा गजुआखेडा, थाना पिहानी, जनपद हरदोई के निवासी हैं। आवेदिका का पति सर्वेश बचपन से अपनी ननिहाल ग्राम सधारीपुरवा में रहता है। उसे वहीं मकान और जमीन मिली हुई है।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
आवेदिका का मकान, विपक्षीगण के मकान के पास स्थित है, और उसके पिछले हिस्से में विपक्षीगण का बाथरूम बना हुआ है। दोनों पक्ष पानी की निकासी वाली भूमि पर अपना-अपना स्वामित्व जताते हैं।
मामला पहले भी हो चुका है दर्ज
इस विवाद के चलते 18 अप्रैल 2021 को आवेदिका के पति सर्वेश की तहरीर पर थाना पिहानी में केस दर्ज किया गया था।
मु0अ0सं0 229/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि के तहत आरोपी रत्नेश, शिवकुमार, विकास और लल्ली (सभी रामदास के परिजन) पुलिस ने 11 मई 2021 को आरोप पत्र न्यायालय में भेजा था।
चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए 12 जनवरी 2025 को पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की।
पुलिस ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अन्य गंभीर आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है, और जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: किसान दिवस का आयोजन
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन