Hardoi News: शहर के न्यू सिविल लाइन निवासी अर्पिता सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई। उनका शव बाथरूम में मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
अर्पिता लखनऊ के गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर थीं और उन्होंने 2 मार्च को अंकित बाजपेई से लव मैरिज की थी। शादी के महज पांच दिन बाद ही उनकी मौत की खबर सामने आई, जिससे मायके पक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
4 मार्च को चौथी विदाई के बाद अर्पिता अपने मायके से ससुराल लौटी थीं। गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही उनका शव बाथरूम में मिला।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुरालीजन मौत को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं। पहले सास ने करंट लगने की बात कही, फिर गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने का दावा किया।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सीओ अंकित मिश्रा के अनुसार, मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अर्पिता और अंकित पिछले 15 साल से एक-दूसरे को जानते थे। अंकित का कपड़ों का कारोबार है, जबकि अर्पिता डॉक्टर थीं। दोनों ने अलग-अलग बिरादरी से होने के बावजूद परिवार को मनाकर शादी कर ली थी।
लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद अर्पिता की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।अब पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि इस संदिग्ध मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन