जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku singh) शादी की पुष्टि हो चुकी है। प्रिया के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि शादी की चर्चा रिंकू के परिवार से हो चुकी है। सगाई और शादी की तारीख संसद सत्र के बाद तय होगी।
अलीगढ़ में हुई परिजनों की मुलाकात
तूफानी सरोज ने जानकारी दी कि गत गुरुवार को अलीगढ़ में रिंकू (Rinku singh) के पिता से मुलाकात हुई थी। इस दौरान शादी को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। हालांकि सगाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। सगाई लखनऊ में होगी, जबकि शादी की तारीख रिंकू की क्रिकेट शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी।
Rinku singh का व्यस्त शेड्यूल
रिंकू सिंह (Rinku singh) 22 जनवरी से इंग्लैंड में टी-20 मैच खेलने जा रहे हैं। इसके बाद आईपीएल में उनकी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 13 करोड़ रुपये का अनुबंध है। शादी और सगाई के आयोजन में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके खेल पर कोई असर न पड़े।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
जान-पहचान से बनी रिश्ते की नींव
तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता एक क्रिकेटर हैं। उन्हीं के माध्यम से रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और परिजनों की सहमति से शादी करने का निर्णय लिया।
संसद सत्र के बाद तय होगी तारीख
संसद सत्र 30-31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। सत्र समाप्त होने के बाद शादी और सगाई की तारीखों का औपचारिक ऐलान होगा।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर उत्साहित हैं और शादी को यादगार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।