Homeखेल जगतRinku singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी सपा सांसद प्रिया सरोज से...

Rinku singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी सपा सांसद प्रिया सरोज से तय, जल्द होगी सगाई

जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku singh) शादी की पुष्टि हो चुकी है। प्रिया के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि शादी की चर्चा रिंकू के परिवार से हो चुकी है। सगाई और शादी की तारीख संसद सत्र के बाद तय होगी।

अलीगढ़ में हुई परिजनों की मुलाकात

तूफानी सरोज ने जानकारी दी कि गत गुरुवार को अलीगढ़ में रिंकू (Rinku singh) के पिता से मुलाकात हुई थी। इस दौरान शादी को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। हालांकि सगाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। सगाई लखनऊ में होगी, जबकि शादी की तारीख रिंकू की क्रिकेट शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी।

Rinku singh का व्यस्त शेड्यूल

रिंकू सिंह (Rinku singh) 22 जनवरी से इंग्लैंड में टी-20 मैच खेलने जा रहे हैं। इसके बाद आईपीएल में उनकी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 13 करोड़ रुपये का अनुबंध है। शादी और सगाई के आयोजन में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके खेल पर कोई असर न पड़े।

जान-पहचान से बनी रिश्ते की नींव

तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता एक क्रिकेटर हैं। उन्हीं के माध्यम से रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और परिजनों की सहमति से शादी करने का निर्णय लिया।

संसद सत्र के बाद तय होगी तारीख

संसद सत्र 30-31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। सत्र समाप्त होने के बाद शादी और सगाई की तारीखों का औपचारिक ऐलान होगा।

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर उत्साहित हैं और शादी को यादगार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना