HomeGK QuizGK Questions In Hindi: Interesting Quiz in Hindi, रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

GK Questions In Hindi: Interesting Quiz in Hindi, रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

GK Questions In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम आप सभी को Interesting GK Question and Answer in Hindi में बताऊंगा.

अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो GK Questions In Hindi 2023 आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी चर्चा करेंगे.

1. भारत मे सबसे महंगा दूध किस जानवर का है ?

  • (A) गधही
  • (B) गाय
  • (C) बकरी
  • (D) भैस
View Answer
(A) गधही:  दुनिया भर में गधही का दूध सबसे महंगा है। इस दूध का अमेरिका और यूरोप में काफी ज्यादा डिमांड है। यहां एक लीटर गधही के दूध की कीमत 160 डॉलर तक है यानी करीब 13 हजार रुपये। वहीं भारत में कुछ शहरों में इसकी कीमत 7 हजार रुपये प्रति लीटर तक है।

2. टूटे हुए पैर को ठीक होने मे कितना वक्त लगता है ?

  • (A) 1 से 4 सप्ताह
  • (B) 2 से 3 सप्ताह
  • (C) 5 से 7 सप्ताह
  • (D) 6 से 8 सप्ताह
View Answer
(D) 6 से 8 सप्ताह:  पैर या अंगूठे के टूटने पर, ठीक होने में 6-8 सप्ताह लग सकते हैं. एड़ी की हड्डी के टूटने पर, मामूली चोट में 3-4 महीने और गंभीर चोट में 1-2 साल लग सकते हैं. फीमर के टूटने पर, महीनों लग सकते हैं.GK Questions In Hindi

3. पे टी एम की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) अगस्त 2009
  • (B) अगस्त 2010
  • (C) अगस्त 2011
  • (D) अगस्त 2012
View Answer
(B) अगस्त 2010:  पेटीएम की स्थापना अगस्त 2010 में इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा द्वारा नोएडा, दिल्ली एनसीआर में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ की गई थी। इसकी शुरुआत एक प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी, और बाद में 2013 में इसमें डेबिट कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल और लैंडलाइन बिल भुगतान भी शामिल हो गए।

4. अमेजॉन की एक दिन की कमाई कितनी है ?

  • (A) 1.58 बिलियन डॉलर
  • (B) 1 बिलियन डॉलर
  • (C) 2.29 बिलियन डॉलर
  • (D) 5 बिलियन डॉलर
View Answer
1.58 बिलियन डॉलर:  अमेज़न की दैनिक आय वाकई उल्लेखनीय है। 2023 में लगभग 574.79 बिलियन डॉलर के अनुमानित वार्षिक राजस्व के साथ, कंपनी हर दिन लगभग 1.58 बिलियन डॉलर कमाती है।

5. हड्डी जोड़ने वाला तेल कौन सा है ?

  • (A) नारियल का तेल
  • (B) बादाम का तेल
  • (C) जैतून का तेल
  • (D) सरसों का तेल
View Answer
(C) जैतून का तेल:  जैतून के तेल से मालिश करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है और फ्रैक्चर का प्रभाव कम होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हड्डियों को मज़बूत बनाते हैं.

6. कौन सी सब्जी मे सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है ?

  • (A) बैगन
  • (B) पालक
  • (C) मटर
  • (D) गोभी
View Answer
(B) पालक:   केल (179 मिलीग्राम प्रति कप), फ्रोजन कोलार्ड ग्रीन्स (357 मिलीग्राम प्रति कप) और पका हुआ पालक (257 मिलीग्राम प्रति कप) जैसी हरी पत्तेदार सब्जियाँ आपको भरपूर कैल्शियम प्रदान करती हैं।

7. पे टी एम किस देश की कंपनी है ? GK Questions In Hindi

  • (A) अमेरिका
  • (B) रूस
  • (C) भारत
  • (D) चीन
View Answer
(C) भारत:  पेटीएम की स्थापना अगस्त 2010 में इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा द्वारा नोएडा, दिल्ली एनसीआर में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ की गई थी। इसकी शुरुआत एक प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी, और बाद में 2013 में इसमें डेबिट कार्ड, पोस्टपेड मोबाइल और लैंडलाइन बिल भुगतान भी शामिल हो गए।

8. मच्छरों को कौन सा खून पसंद है ?

  • (A) A पाज़िटिव
  • (B) O ब्लड ग्रुप
  • (C) B पाज़िटिव
  • (D) इनमे से कोई नहीं
View Answer
(B) O ब्लड ग्रुप:  कई रिसर्च में यह बात साफ हो चुकी है कि ओ ब्लड ग्रुप वालों के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. दरअसल, मच्छरों को ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का खून ज्यादा पसंद है.GK Questions In Hindi

9. कौन सी सब्जी खाने से खून बढ़ता है ? GK Questions In Hindi

  • (A) पत्ता गोभी
  • (B) शिमला मिर्च
  • (C) पालक
  • (D) टमाटर
View Answer
(C) पालक:  आयरन से भरपूर हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाने से खून बढ़ता है. इनमें पालक, चुकंदर, ब्रोकली, सरसों, और कोलार्ड ग्रीन जैसी सब्ज़ियां शामिल हैं. इसके अलावा, विटामिन सी वाले फल खाने से भी खून की कमी पूरी होती है. GK Questions In Hindi

10. कौन से फल मे सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है ?

  • (A) सेब
  • (B) आम
  • (C) कीवी
  • (D) अनार
View Answer
(C) कीवी:  कीवी, नारियल, आम, जायफल, अनानास और सीताफल में खूब कैल्शियम होता है। मुनक्का, बादाम, तरबूज के बीच, पिस्ता और अखरोट कैल्शियम से भरपूर ड्राय फ्रूट हैं। GK Questions In Hindi

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना