HomeGK QuizGK Questions In Hindi: भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

GK Questions In Hindi: भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

GK Questions In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम आप सभी को GK question and answer in Hindi बताऊंगा.

अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो GK Questions In Hindi 2023 आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी चर्चा करेंगे.



1. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश

View Answer
(C) राजस्थान   क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य (biggest state of india in terms of area) राजस्थान है। यह देश के उत्तरी भाग में स्थित है और 342,239 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। GK Questions In Hindi:

2. भारत में कुल कितने राज्य है ? GK Questions In Hindi

(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15

View Answer
(A) 28  देश में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक के माध्यम से किया जाता है। सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे तक, भारत के प्रत्येक राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की अपनी एक अनूठी जनसांख्यिकी, इतिहास और संस्कृति, पोशाक, त्यौहार, भाषा आदि है।

3. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा

View Answer
(D) गंगा  यदि हम भारत के भीतर किसी नदी द्वारा तय की गई कुल दूरी पर विचार करें तो गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है। गंगा नदी की लंबाई लगभग 2525 किमी है। भारतीय उपमहाद्वीप की दो प्रमुख नदियाँ – ब्रह्मपुत्र और सिंधु – कुल लंबाई में गंगा से लंबी हैं।

4. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

View Answer
(A) ब्रह्मपुत्र  ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है। ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है। यह अरुणाचल प्रदेश के सादिया शहर के पश्चिम से भारत में प्रवेश करती है।GK Questions In Hindi:

5. भारत की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है ?

(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

View Answer
(B) कुतुब मीनार  कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में मौजूद तीन विश्व धरोहराें में से एक है. गज़नी ने अपनी जीत पर जाे मीनारें बनवाई थीं उनकाे देखकर 1192 ईसवी में कुतुब-उद-दीन-ऐबक ने कुतुब मीनार का काम शुरू करवाया था.

6. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर बाँध

View Answer
(C) हीराकुण्ड बाँध  हीराकुंड बांध 25.8 किलोमीटर की लम्बाई के साथ सबसे लम्बा बांध है। महानदी नदी पर निर्मित यह ऐतिहासिक बांध है भारत में, उड़ीसा के संबलपुर जिले के पास स्थित है।

7. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ? GK Questions In Hindi

(A) चेनानी– नैशारी सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग

View Answer
(A) चेनानी– नैशारी सुरंग  भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग है जिसे चेनानी-नाशरी सुरंग के रूप में भी जाना जाता है जिसकी लंबाई 9.28 किमी हैजो उधमपुर को जम्मू के रामबन से जोड़ती है।GK Questions In Hindi:

8. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?

(A) हरमंदिर साहिब
(B) हाम्पी
(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(D) गोमतेश्वर

View Answer
(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी   31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टेचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया गया था। यह भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है। यह 182 मीटर लंबी है और विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

9. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?

(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1925

View Answer
(C) 1916  वर्ष 1916 में, धोंडो केशब कर्वे, जिन्हें महर्षि कर्वे के नाम से भी जाना जाता है, ने महिला अधिकारिता संस्थान की नींव रखी, जिसका नाम भारतीय महिला विश्वविद्यालय है, जो मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

10. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

View Answer
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय  श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसे महिला विश्वविद्यालय देश का पहला महिला विश्वविद्यालय था जिसकी स्थापना 1916 में हुई थी।

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें