HomeGK QuizTop 10 GK Questions In Hindi 2025: Interesting Quiz in Hindi, रोचक...

Top 10 GK Questions In Hindi 2025: Interesting Quiz in Hindi, रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

GK Questions In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम आप सभी को Interesting GK Question and Answer in Hindi में बताऊंगा.

अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो GK Questions In Hindi आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही सामान्य ज्ञान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी चर्चा करेंगे.

1. विश्व मे सबसे ज्यादा हथियार किस देश के पास है ?

  • (A) भारत
  • (B) चीन
  • (C) इजराइल
  • (D) रूस
View Answer
(D) रूस:  दुनिया में सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. रूस के बाद अमेरिका के पास परमाणु हथियारों की संख्या ज़्यादा है.रूस के पास 4380, अमेरिका के पास 3708, चीन के पास 500, फ्रांस के पास 290, इंग्लैंड के पास 225, भारत के पास 172, पाकिस्तान के पास 170, इजरायल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार है.

2. देश का सबसे महंगा फल कौन सा है ?

  • (A) यूबरी खरबूज
  • (B) नाशपाती
  • (C) खरबूजा
  • (D) अनार
View Answer
(A) यूबरी खरबूज:  दुनिया का सबसे महंगा फल युबारी खरबूज़ा है. यह जापान के युबारी शहर में उगाया जाता है.जिसकी कीमत लाखों में है. GK Questions In Hindi

3. दुनिया का सबसे सस्ता फल कौन सा है ?

  • (A) खीरा
  • (B) आम
  • (C) जामुन
  • (D) सेव
View Answer
(A) खीरा:  दुनिया का सबसे सस्ता फल खीरा है. खीरे में फ़ाइबर और पोटैशियम होता है. यह वज़न घटाने में भी मदद करता है. GK Questions In Hindi

4. ऐसा कौन सा देश है जिसमे 27 लोग रहते है ?

  • (A) इंग्लैंड
  • (B) सीलैंड
  • (C) एशिया
  • (D) ब्रिटेन
View Answer
(B) सीलैंड:  सीलैंड नाम का देश इंग्लैंड के पास है, जहां सिर्फ़ 27 लोग रहते हैं. सीलैंड, दुनिया का सबसे छोटा देश है.

5. भारत के किस राज्य में केवल दो जिले हैं ?

  • (A) केरल
  • (B) गोवा
  • (C) असम
  • (D) महाराष्ट्र
View Answer
(B) गोवा:  गोवा भारत का इकलौता राज्य है जहां केवल दो जनपद हैं। गोवा दो जिलों में बंटा है, नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा। जानकारी दे दें कि वर्ष 1987 में 30 मई को गोवा भारत का 25वां राज्य बना था। GK Questions In Hindi

6. किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते ?

  • (A) इजराइल
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) उत्तर कोरिया
  • (D) सऊदी अरब
View Answer
(C) उत्तर कोरिया:  उत्तर कोरिया के लोगों को भारत आने की अनुमति नहीं है. भारत सरकार ने ही उन्हें भारत आने पर पाबंदी लगाई है. उत्तर कोरिया के लोगों को भारत के अलावा अमेरिका, जापान, चीन, ब्राज़ील, इटली, इंग्लैंड, और साउथ कोरिया में भी जाने की अनुमति नहीं है.

7. कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है ?

  • (A) गुलाब
  • (B) कमल
  • (C) नागपुष्प
  • (D) चमेली
View Answer
(C) नागपुष्प:  नागपुष्प वह फूल है जो 36 साल में एक बार खिलता है. यह फूल उतराखंड में पाया जाता है. यह फूल देखने में बहुत दुर्लभ है.

8. भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है ? GK Questions In Hindi

  • (A) खिचड़ी
  • (B) चावल
  • (C) रोटी
  • (D) पनीर
View Answer
(A) खिचड़ी:  भारत का कोई राष्ट्रीय भोजन नहीं है. भारत में कई तरह के क्षेत्रीय व्यंजन हैं. इसलिए, किसी एक व्यंजन को राष्ट्रीय भोजन घोषित करना मुश्किल है. हालांकि, खिचड़ी को भारत का राष्ट्रीय भोजन बताने की कोशिश की गई है. GK Questions In Hindi

9. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ?

  • (A) आम
  • (B) बरगद
  • (C) नीम
  • (D) पीपल
View Answer
(B) बरगद:  भारत का राष्ट्रीय पेड़ बरगद है. इसे फ़िकस बेंगालेंसिस के नाम से भी जाना जाता है. यह अंजीर परिवार का पेड़ है. GK Questions In Hindi

10. बासी चावल खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?

  • (A) कब्ज़
  • (B) सुगर
  • (C) कैंसर
  • (D) पथरी
View Answer
(A) कब्ज़:  बासी चावल खाने से पेट से जुड़ी कई समस्याओं में आराम मिलता है. बासी चावल में फ़ाइबर होता है, जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है. इसलिए, कब्ज़, गैस, पेट दर्द, पेट फूलना, अपच जैसी समस्याओं में बासी चावल खाना फ़ायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना