HomeGK QuizGK Questions In Hindi: 23 अक्टूबर 2024 के डेली करेंट अफेयर्स क्विज

GK Questions In Hindi: 23 अक्टूबर 2024 के डेली करेंट अफेयर्स क्विज

GK Questions In Hindi: यहां 23 अक्टूबर 2024 के डेली करंट अफेयर्स के कुछ प्रमुख क्विज प्रश्न दिए जा रहे हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे:

1- वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?

(A) टू लैम
(B) ट्रान डाई क्वांग
(C) लुओंग कुओंग
(D) त्रुओन्ग तन्सन्ग

View Answer
(C) लुओंग कुओंग:  लुओंग कुओंग को वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। वे वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। वियतनाम की 15वीं नेशनल असेंबली के 8वें मौजूदा सत्र में श्री कुओंग को वर्ष 2026 तक राष्ट्रपति चुना गया है।

2- दो दिवसीय ड्रोन सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) अमरावती
(D) गाँधीनगर

View Answer
(C) अमरावती: अमरावती में आयोजित दो दिवसीय ड्रोन शिखर सम्मेलन, आंध्र प्रदेश में अपनी तरह का पहला सम्मेलन है, जो ड्रोन प्रौद्योगिकी को अपनाने के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

3- दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला है?

(A) जयंत नाथ
(B) अभ्युदय जिंदल
(C) प्रभाकर राघवन
(D) एस. गोपालकृष्णन

View Answer
(A) जयंत नाथ: दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे न्यायमूर्ति जयंत नाथ सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने न्यायमूर्ति जयंत नाथ को 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने के बावजूद दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद पर बने रहने की अनुमति दी है।

4- कोयला मंत्रालय के सचिव का पदभार किसने संभाला है?

(A) वीएल कांता राव
(B) अमृत लाल मीना
(C) मोहन सहगल
(D) विक्रम देव दत्त

View Answer
(D) विक्रम देव दत्त:   विक्रम देव दत्त ने आज (सोमवार) को कोयला मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी दत्त इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक के पद पर कार्य कर रहे थे।

5- एटीपी टेनिस टूर्नामेंट 2025 की मेजबानी कौनसा देश करेगा?

(A) भारत
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
(A) भारत:  अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोमवार को पुष्टि की कि देश फरवरी 2025 में चार एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसकी शुरुआत चेन्नई में एटीपी 100 टूर्नामेंट से होगी। चेन्नई तीन फरवरी से इसकी मेजबानी करेगा।

GK Questions In Hindi: निष्कर्ष

GK Questions In Hindi: ये क्विज प्रश्न आपकी तैयारी को और मजबूत करने में सहायक हो सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से न केवल आपकी सामान्य ज्ञान की धारणा मजबूत होगी, बल्कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें