Hardoi News: पांच दिन पहले खेलते समय लापता हुए कक्षा 5 के छात्र का शव बुधवार को गन्ने के खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बालक की पहचान 11 वर्षीय आयुष के रूप में हुई है, जो 18 अक्टूबर को घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। आयुष के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने अगले दिन शाहाबाद कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बुधवार दोपहर 1:00 बजे गांव के पास गन्ने के खेत में आयुष का शव मिलने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में बालक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और गहन जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित