HomeहरदोईHardoi News: CDO सौम्या गुरूरानी ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण, खामियां...

Hardoi News: CDO सौम्या गुरूरानी ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगायी फटकार

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने हरियावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अटवा असिगांव और शाहाबाद ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की हाजिरी और विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं, जिससे अधिकारी ने नाराजगी जताई।

कम्पोजिट विद्यालय अटवा असिगांव में सफाई व्यवस्था में गंभीर कमियां मिलीं। हैंडवाश की समुचित व्यवस्था नहीं थी, और शौचालयों के सामने पानी जमा हुआ था, जिससे बच्चों को गंदगी में होकर गुजरना पड़ रहा था। दिव्यांग शौचालय निष्प्रयोज्य पाया गया, जबकि शौचालयों का रखरखाव भी अत्यंत खराब था। शिक्षण कक्षों में अव्यवस्थित तरीके से ईंटें रोशनदानों में रखी गई थीं, जिससे सुरक्षा की समस्या उत्पन्न हो रही थी। बच्चों के लिए खरीदे गए ब्लैकबोर्ड छोटे और अधोमानक थे, जिनकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

विद्यालय परिसर बड़ा होने के बावजूद किचन गार्डन नहीं था, जो शिक्षकों की उदासीनता को दर्शाता है। विद्यालय को उपलब्ध फर्नीचर भी जल्द खराब हो रहा था। डेस्क और बेंच की हालत खस्ता थी, और शिक्षण कक्षों में अधिगम सामग्री का अभाव पाया गया। स्ट्रोनॉमी लैब का उपयोग स्टोररूम के रूप में किया जा रहा था, जबकि खगोलीय उपकरण और अन्य सामग्री को उचित स्थान पर नहीं रखा गया था। शिक्षण कक्षों के पास जंगल जैसी झाड़ियां खड़ी थीं, जिन्हें साफ करने की जरूरत बताई गई।

सिर्फ 48 प्रतिशत उपस्थिति दर

शिक्षकों की लापरवाही भी सामने आई, जहां 405 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 192 बच्चे उपस्थित थे, जो 48 प्रतिशत उपस्थिति दर को दर्शाता है। निपुण बच्चों की संख्या भी बेहद कम थी। विद्यालय द्वारा प्राप्त कम्पोजिट ग्रांट के उपयोग पर संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई, जिससे इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सभी संबंधित अध्यापकगणों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांपुर में भी कई खामियां सामने आईं। शिक्षण कक्षों में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और विद्युत बल्ब प्यूज थे। विद्यालय में 148 बच्चे पंजीकृत थे, लेकिन केवल 2 शौचालय थे, जिनमें से एक गंदा पाया गया। मिड-डे मील का मीनू भी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं था। शिक्षण सामग्री और फर्नीचर की भी हालत खराब थी, जिसे लेकर जांच और आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक एमडीएम मयंक त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा, और जिला एमआईएस राहुल दुबे भी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना