HomeहरदोईHardoi News: अतरौली के एसडीओ और जेई निलंबित

Hardoi News: अतरौली के एसडीओ और जेई निलंबित

Hardoi News: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने अतरौली के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) वीरेंद्र सिंह और सरवा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ललित कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों को सीतापुर के मुख्य अभियंता (वितरण) कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

मामला अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला से जुड़ा है, जिसके नाम पर घरेलू बिजली कनेक्शन है। महिला का दावा था कि पिछले कुछ महीनों से उसका बिजली बिल औसत से ज्यादा आ रहा था। इस पर उसने मीटर रीडर रमन से फोन पर शिकायत की।

आरोप है कि मीटर रीडर ने महिला से कहा कि वह साहब से रात में मिल ले, और वह सारा बिल माफ कर देंगे। महिला ने इस मामले की तहरीर अतरौली थाने में दी, जिसके बाद मीटर रीडर रमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

खबर का संज्ञान लेते हुए प्रबंध निदेशक ने अतरौली के एसडीओ को निलंबित कर दिया, यह बताते हुए कि बिल संसाधन का अधिकार उपखंड अधिकारी का ही होता है, और इस मामले में उनके नियंत्रण की कमी से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही सरवा उपकेंद्र के अवर अभियंता को भी निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल, विद्युत उपकेंद्र अतरौली और सरवा का प्रभार मनोज कुमार को सौंपा गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना