Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र के गांव रैगाई स्थित इंडियन बैंक में एक दलित युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवती बैंक में पैसे निकालने गई थी, इसी दौरान, गांव का ही युवक दीपू वहां आया और गलत नीयत से युवती को अपना मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची देने की कोशिश की।
युवती ने जब पर्ची लेने से इनकार किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। युवती द्वारा विरोध करने पर युवक ने उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने चप्पल और थप्पड़ों से आरोपी की धुनाई कर दी। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद से आरोपी दीपू तिवारी उसे फोन पर धमकियां दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला