Hardoi News: चलती बस में महिला यात्री के गले से चेन छीनने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई चेन बरामद की और उसकी निशानदेही पर गैंग की चार अन्य महिलाओं को भी दबोच लिया। पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामला 20 जनवरी का है, जब सीतापुर जिले के गुड़िया टोला निवासी पूजा कश्यप जिंदपीर चौराहे से अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुई थीं। सफर के दौरान अचानक उनके गले से सोने की चेन गायब हो गई। संदेह होने पर पूजा ने बस में मौजूद कुछ महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने बस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे चार संदिग्ध महिलाओं की पहचान हुई। पुलिस ने नटपुरवा गांव, कछौना की निवासी आरती, वैशाली, संगीता और रिंकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपित महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला