Hardoi News: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के सपने देख रहे दूल्हे को उसकी होने वाली दुल्हन ने परिवार समेत चकमा देकर फरार हो गई। यह घटना सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता के साथ घटी, जो पड़ोसी गांव के बाबा प्रमोद के माध्यम से एक युवती के संपर्क में आए थे।
नीरज ने युवती की फोटो देखने के बाद शादी के लिए हामी भर दी, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। 20 जनवरी को कोर्ट मैरिज के लिए तारीख तय की गई थी। शादी के लिए नीरज ने दुल्हन को करीब साढ़े तीन लाख रुपये की महंगी ज्वेलरी पहनाई और कोर्ट पहुंचा।
हालांकि, कोर्ट परिसर में पहुंचने के बाद दुल्हन और उसके परिजन मौका पाते ही फरार हो गए। घंटों तक इंतजार करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो नीरज और उसके परिवार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
इस संबंध में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ठग दुल्हन व उसके परिवार की तलाश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना लुटेरी दुल्हन से जुड़े कई फिल्मी किस्सों की याद दिलाती है, लेकिन इस बार यह ठगी असल जिंदगी में घटी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश हो सकता है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला