Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नेताजी के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी।
साथ ही मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें स्कूली बच्चों सहित सभी को शपथ दिलाई जाएगी। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों, विशेष रूप से एआरटीओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
इसी क्रम में, 24 जनवरी को रसखान प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बेणी माधव इंटर कॉलेज में नए मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी और मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित करने की भी योजना बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी झांकियों और अन्य तैयारियों को समय रहते पूरा करें। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर मजिस्ट्रेट तान्या, डीडी कृषि, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 3.5 लाख के जेवर लेकर दुल्हन परिवार समेत फरार
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला