HomeहरदोईHardoi News: अज्ञात वाहन और ऑटो में टक्कर, 2 लोगों की मौत

Hardoi News: अज्ञात वाहन और ऑटो में टक्कर, 2 लोगों की मौत

Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें संडीला-अतरौली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, संडीला कस्बे के मोहल्ला मंडई निवासी जियाउद्दीन (36) का खेत अतरौली मार्ग स्थित ग्राम मुसैला के पास है, जहां उन्होंने गेहूं की फसल लगाई थी। मंगलवार रात वह अपने ऑटो से मोहल्ले के ही सईद (48), नईम (49) और राजकुमार (47) के साथ खेत का निरीक्षण करने गए थे।

लौटते समय अतरौली रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को संडीला सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सईद और जियाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नईम और राजकुमार को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

मृतक सईद के भाई सगीर ने बताया कि सईद की पत्नी सबीना, एक बेटी और एक बेटा है, और वे खेती व मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वहीं, जियाउद्दीन के भाई फाईमुउद्दीन ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी मायरा, एक बेटा और एक बेटी हैं। जियाउद्दीन भी खेती कर परिवार का खर्च चलाते थे।

इस हादसे की पुष्टि करते हुए कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना