HomeहरदोईHardoi News: ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, दो ट्रॉलियां, एक ट्रैक्टर...

Hardoi News: ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, दो ट्रॉलियां, एक ट्रैक्टर और बोलेरो बरामद

Hardoi News: गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीती 28 दिसंबर को भम्मापुरवा क्रय केंद्र से चोरी हुई ट्राली को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी की गई दो ट्रॉलियां, एक ट्रैक्टर और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के स्वारापुरवा गांव निवासी किसान सुमन पाल 28 दिसंबर को अपने ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर भम्मापुरवा क्रय केंद्र पहुंचे थे। वहां अधिक भीड़ होने के कारण उन्होंने अपनी ट्राली खड़ी कर दी और घर लौट गए। अगले दिन जब वह पहुंचे तो ट्राली गायब मिली, जिसकी रिपोर्ट बेहटा गोकुल थाने में दर्ज कराई गई थी।

इस घटना के कुछ दिनों बाद, छह जनवरी को शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गयंद निवासी श्याम की ट्रैक्टर-ट्राली भी चोरी हो गई थी। पुलिस ने दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।

सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने टड़ियावां थाना क्षेत्र के रमुआपुर निवासी सुशील कुमार, पुष्पताली गांव निवासी अशोक और सीतापुर जनपद के नैमिष थाना क्षेत्र के सहरोइया गांव निवासी अमित पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो ट्रॉलियां, एक ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों में राहत महसूस की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना