HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में मुख्यमंत्री योगी का पुतला जलाने के आरोप में...

Hardoi News: हरदोई में मुख्यमंत्री योगी का पुतला जलाने के आरोप में 2 गिरफ्तार

Hardoi News: कोतवाली शहर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बिना पूर्व अनुमति के माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का पुतला जलाने का मामला सामने आया है। घटना 15 सितंबर 2024 की है, जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हरिनाम सिंह यादव और रामज्ञान गुप्ता ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने पुतला जलाने की घटना को अंजाम दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।

पुलिस द्वारा कोतवाली शहर में मु0अ0सं0 584/24 धारा 353(2) बीएनएस के तहत हरिनाम सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय बालकराम यादव निवासी गुरगुज्जा और रामज्ञान गुप्ता पुत्र नन्दराम गुप्ता निवासी शिवनगर विभूतिनगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कोतवाली शहर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए हरिनाम सिंह यादव और रामज्ञान गुप्ता को हिरासत में लिया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है, और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना