Hardoi News: हरदोई में चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्थिति का जायजा लेने और पुलिस की कार्यशैली का मूल्यांकन करने के लिए देर रात सड़कों पर उतरने का फैसला किया। एसपी अजय कुमार जादौन ने कटरा-बिल्हौर हाईवे के थानों और वहां की पुलिस की मुस्तैदी का गहराई से निरीक्षण किया।
पिछले 11 महीनों से चोरी की घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आई है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस ने कई बार चोरों को पकड़ा और वारदातों का पर्दाफाश भी किया, फिर भी चोरी की वारदातें जारी रहीं। इसी को देखते हुए एसपी ने रात में खुद गश्त करने का निर्णय लिया, ताकि पुलिस की हकीकत का पता चल सके और सुरक्षा उपायों को और बेहतर किया जा सके।
रात में जनता की गतिविधियों पर नजर
एसपी जादौन ने पुलिस की गश्त की निगरानी के साथ-साथ पब्लिक की गतिविधियों पर भी ध्यान दिया। उन्होंने हाईवे पर स्थित ढाबों, होटलों और रात में चलने वाली गाड़ियों की जांच की और वहां मौजूद लोगों से देर रात बाहर होने की वजह पूछी। एसपी का मानना है कि जनता से बेहतर तालमेल बनाकर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जा सकता है।
पीआरवी की समीक्षा
रात की गश्त के दौरान एसपी ने सबसे पहले शहर में पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) की स्थिति का निरीक्षण किया और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने साण्डी तिराहे पर स्थित बैरियर का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस जवानों से बातचीत
बिलग्राम और मल्लावां में पैदल गश्त करते हुए एसपी ने कई गाड़ियों को रोका और उनके सवारों से आधी रात को घर से बाहर होने की वजह पूछी। उन्होंने एहतियातन गाड़ियों की तलाशी भी ली। इसके साथ ही, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद के बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों से बातचीत कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)