Hardoi News: जनपद हरदोई के थाना टडियावां में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने ईंट से वार कर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।
03 सितंबर 2024 को सत्यपाल पुत्र भैय्यालाल, निवासी भोलापुरवा, थाना टडियावां ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई सर्वेश उर्फ सर्वेंद्र का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला। शव पर माथे और नाक के बीच चोट के निशान थे। पुलिस ने सत्यपाल की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की।
पुलिस की गहन जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतक सर्वेश की हत्या उनकी पत्नी रीमा देवी ने की थी। पुलिस ने अभियुक्ता रीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ के दौरान रीमा देवी ने बताया कि उनके पति सर्वेश शराब पीने के आदी थे और नशे की हालत में अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करते थे। इसी से परेशान होकर रीमा देवी ने 03 सितंबर 2024 की रात को जब सर्वेश शराब के नशे में चारपाई पर सो रहे थे, तो ईंट से उनके चेहरे और ललाट पर वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)