Hardoi News: हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के उम्मरपुर गांव में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक कमल किशोर को उसके पड़ोसी ने धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना उस वक्त हुई जब कमल किशोर अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठकर मोबाइल देख रहा था।
घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है जब कमल किशोर अपने पड़ोसी बालक राम के घर के बाहर बालक राम, लालजीत और राकेश के साथ मोबाइल में कुछ देख रहा था। तभी अचानक कमल किशोर का पड़ोसी महा सिंह वहां आया और बिना कुछ कहे धारदार हथियार से कमल किशोर की गर्दन पर वार कर दिया। इस घातक हमले में कमल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस और मृतक के परिजन दोनों ही घटना के कारणों का पता नहीं लगा पा रहे हैं। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर महा सिंह ने ऐसा क्यों किया।
थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी महा सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार, महा सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: सरकारी फोन रिसीव करें थानेदार अन्यथा कार्यवाही के लिए रहें तैयार: SP
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा