Hardoi News: हरदोई जिले में कई थानेदार और कोतवाल अपने सरकारी फोन नहीं उठाते, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने नाराजगी जताई है और थानेदारों को सख्त चेतावनी दी है।
जिले में कुल 25 थाने हैं, जिनमें से एक महिला थाना जिला मुख्यालय पर स्थित है। हाल ही में यह शिकायत सामने आई कि कई थानेदार अपने सरकारी फोन नहीं उठाते हैं और कई बार उनके फोन स्विच ऑफ भी रहते हैं। इस कारण गांवों में होने वाले अपराधों की सूचना देने में देरी हो जाती है, जिससे पुलिस का चौंकीदारों के साथ संवाद भी बाधित हो जाता है।
यह समस्या पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने पर उन्होंने तुरंत समीक्षा की और सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने सरकारी फोन अनिवार्य रूप से रिसीव करें और चौंकीदारों से नियमित रूप से वार्ता बनाए रखें। एसपी ने स्पष्ट किया कि अगर थानेदार इस निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हिंदू देवी-देवताओं पर के अश्लील चित्र वायरल, 2 गिरफ्तार
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत