HomeसीतापुरSitapur News: सेल्समैन अपहरण मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा..

Sitapur News: सेल्समैन अपहरण मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा..

Sitapur News: सीतापुर में एक शराब ठेके के सेल्समैन के कथित अपहरण की वारदात को पुलिस ने खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है, जिसमें मारपीट कर शराब ठेकेदार को गाड़ी में जबरन बैठाने की घटना हुई थी, न कि अपहरण की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र की है। शनिवार रात अशोक कुमार जायसवाल ने थाने में तहरीर दी थी कि वह पैतेंपुर रोड पर स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन के साथ कैंटीन चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि दुकान बंद करने के बाद जब वह बाहर निकले, तो अमन सोनी, श्याम श्रीवास्तव और दो अन्य लोग असलहे के बल पर शराब ठेके पर हमला कर उसे जबरन कार में उठा ले गए।



अशोक का कहना था कि इन लोगों ने उसे शारदा सहायक नहर में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकला।

पुलिस ने इस घटना की तफ्तीश शुरू की और पाया कि यह अपहरण की घटना नहीं थी। बल्कि, पुरानी रंजिश के चलते शराब ठेके पर मारपीट की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी अमन सोनी और श्याम श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ महमूदाबाद, दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी अमन सोनी और उसके साथियों ने शराब के ठेके पर मारपीट की और पीड़ित को गाड़ी में बैठा लिया। अपहरण जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें